पश्चिमी यूपी में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि

प्रदेश के सहारनपुर मंडल में मंगलवार को एक शख्स की कोरोना वायरस सैंपल जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह युवक दुबई से लौटा था। बताया गया कि यह युवक 14 मार्च को दुबई से आया था। 3 दिन पहले स्वास्थ विभाग की टीम ने  इस युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा था। युवक फिलहाल अपने  घर पर ही अलग कमरे में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि आज लखनऊ से ही सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि इस युवक और उसके सभी परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में लाकर भर्ती किया जाए। हालांकि इस संबंध में सीएमओ संजय सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया कहा कि काम चल रहा है।